कोरोना महामारी पर देश के चौथे संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को कोरोना महामारी पर देश के चौथे संदेश में कहा कि देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जाता है। वहीं, 20 अप्रैल तक हर कस्बे को बारीकी से परखा जाएगा और फिर आगे की रियायत देने पर विचार किया जाएगा। देशभर में पहले लॉकडाउन 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लगाया गया था। कोरोना संक्रमण प्रदेश के 24 जिलों तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस बारे में आगाह कर चुके हैं। सीएम का कहना था कि हम संक्रमण रोकने की कोशिश कर रहे हैं। आने वाला समय कैसा होगा, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।