ज्जैन में सोमवार क  पति-पत्नी समेत 7 नए मरीज कोरोना के केस मिले

  • उज्जैन में सोमवार क  पति-पत्नी समेत 7 नए मरीज कोरोना के केस मिले। जिले में अब तक 27 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से छह की मौत हो चुकी है और चार ठीक होकर घर पहुंच गए।

  • बेगमबाग क्षेत्र के शब्बीर हुसैन (75 साल) को खांसी और बुखार के चलते 10 अप्रैल को माधव नगर अस्पताल में भर्ती किया था। रविवार रात 12.30 बजे उनकी मौत हो गई। सोमवार को संक्रमण की पुष्टि हुई।

  • वहीं, केडी गेट के 70 साल के एक व्यक्ति और 60 साल की पत्नी पॉजिटिव मिली। कमरी मार्ग निवासी 56 साल के एक व्यक्ति और 60 साल की महिला भी संक्रमित पाई गई। तोपखाना क्षेत्र के अमरपुरा की 60 साल की महिला और नागौरी मोहल्ले के 32 साल के युवक में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। परिवार के लोगों का कहना है कि ये मरीज कहीं बाहर नहीं गए थे।