राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट के लिए सीएम कमलनाथ को चेताया

मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान में शब्दों के तीर तो खूब चल रहे हैं, पत्र व्यवहार में भी आर-पार की लड़ाई हो रही है। राज्यपाल लाल जी टंडन के ऐसे ही एक पत्र के साथ घटनाक्रम में मंगलवार को नया मोड़ तब आया, जब उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को 17 मार्च तक फ्लोर टेस्ट कराने का निर्देश दिया।


करीब शाम 5 बजे पत्र मीडिया में आया और नए समीकरण बनने लगे। पत्र में स्पष्ट रूप से कमलनाथ के लिए चेतावनी तो थी, पर इसे इतनी जल्दी में लिखा गया जिससे कई अशुद्धियां छूट गईं। देखकर लगा जैसे राज्यपाल को अशुद्धियां तो मंजूर है, लेकिन संकट में फंसी कमलनाथ सरकार नहीं।


इस पत्र में ऊपर से लेकर नीचे तक कुल 21 लाइनों में 341 शब्द लिखे गए थे। पत्र को मप्र भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्विटर हैंडल से भी रीट्वीट किया।